बॉडीबिल्डर सेंथिल कुमारन सेलवारजन (Senthil Kumaran Selvarajan) का बेहद कम उम्र में निधन हो गया है, उन्होंने इस छोटी सी उम्र में बॉडी बिल्डिंग के सहारे अपना नाम बनाया था और कई सारे रिकार्ड्स अपने नाम किए थे. मिस्टर इंडिया Senthil Kumaran 2016 में मिस्टर एशिया, 2019 में मिस्टर वर्ल्ड बने थे. सेंथिल कुमारन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे, और अपने फैंस को बॉडी बिल्डिंग से जुड़े टिप्स आदि दिया करते थे. सोर्स के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि बॉडीबिल्डर सेंथिल कुमारन की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है.
#BodybuilderDemise #SenthilKumaranPassesAway